Bermo : सोमवार दोपहर बाद अचानक आई तेज आंधी तूफान और बारिश से फुसरो के कई इलाकों में पेड़ गिर गए. जिसके कारण बेरमो के करगली पोस्ट ऑफिस कॉलनी निवासी पिंटू सिंह के घर में लगे एक बड़ा पेड़ गिर गया. पेड़ की चपेट में आकर बिजली पोल समेत कई वाहन और मकान क्षतिग्रस्त हो गए. बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े राहगीरों में पेड़ और बिजली पोल गिरने से भगदड़ मच गयी. हालांकि कहीं से कोई जनहानि की सूचना नहीं है. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-violence-sit-took-stock-of-the-scene-fsl-team-also-investigated/">रांची
हिंसा: SIT ने घटनास्थल का लिया जायजा, FSL की टीम ने भी की जांच आंधी तूफान में रामबिलास प्लस टू हाई स्कूल बेरमो स्थित फुसरो कथारा मुख्य मार्ग में लगे पथ निर्माण विभाग का साइन बोर्ड गिर गया. गनीमत रही कि इस मार्ग से कोई नहीं गुजर रहा था. इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.बेरमो, जारंगडीह, कथारा एवं बोकारो थर्मल क्षेत्र में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन आंधी-बारिश से नुकसान होने का अनुमान है. बेरमो कोयलांचल ढोरी, बीएंडके और कथारा एरिया क्षेत्र में वर्षों पुराने दर्जनों पेड गिर गये. गोमिया के हजारी मोड़ और वाशिंग सेंटर के निकट पेड़ गिर जाने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. जिसे दुरुस्त करा दिया गया. इसे भी पढ़ें-मांडर">https://lagatar.in/bjp-threw-power-in-mandar-deepak-prakash-babulals-visit-dharampals-booth-strengthened/">मांडर
में बीजेपी ने झोंकी ताकत, दीपक प्रकाश, बाबूलाल का तूफानी दौरा, धर्मपाल कर रहे बूथ मजबूत वहीं तेज आंधी के साथ महज आधे घंटे हुई तेज बारिश ने फुसरो शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थित बन गयी है. शहर के कई इलाकों की बिजली व्यवस्था घंटों बाधित रही. हालांकि मौसम के अचानक करवट बदलने से भीषण तपती गर्मी में लोगों कुछ राहत जरूर मिली है. [wpse_comments_template]
बेरमो : आंधी-बारिश से गिरे पेड़ और खंभे, बिजली गुल

Leave a Comment