Search

बेरमो : DVC के लुगू पहाड़ पर पंप स्टोरेज परियोजना का सर्वे कार्य ग्रामीणों ने रोका

Bermo: बेरमो अनुमंडल अंतर्गत ललपनिया स्थित लुगु पहाड़ पंप स्टोरेज परियोजना का निर्माण किया जाना है. इस निमित डीवीसी और एक अन्य विभाग के कर्मचारी बुधवार को सर्वें के लिए लुगु पहाड़ के तलहटी पर बसे पिंडरा गांव पहुंचे थे. लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई वे एक जगह जमा हो गए और सर्वे कार्य को रोक दिया. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-manager-of-sakchi-punjab-national-bank-arrested-in-collusion-with-cybug-thug-illegal-withdrawal-of-18-90-lakhs-was-done/">जमशेदपुर

: साइबग ठग से मिलीभगत में साकची पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर गिरफ्तार, 18.90 लाख की हुई थी अवैध निकासी

ग्रामीणों ने वापस लौटने के लिए किया विवश

ग्रामीणों ने उन्हें सर्वे नहीं करने दिया और वापस लौट जाने के लिए विवश कर दिया. सर्वे करने वाले अधिकारीयों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दस दिन पहले भी डीवीसी के अधिकारी यहां पहुंचे थे और सेंपल के लिए मिट्टी ले जाना चाहते थे. ग्रामीणों ने उस समय भी विरोध किया और मिट्टी नहीं ले जाने दिया. बुधवार को पुनः अधिकारी यहां पहुंचे और सर्वे कार्य करना चाह रहे थे, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-tree-branch-broken-while-picking-mahua-one-child-killed-two-injured/">कोडरमा

: महुआ चुनने के दौरान पेड़ की डाली टूटी, एक बच्चे की मौत, दो घायल

आस्था का केंद्र है लुगू पहाड

ग्रामीणों का कहना है कि लुगू पहाड़ में लुगू बाबा का गुफा है, जो संथालियों का आस्था व विश्वास का केंद्र है. उसे मिटने नहीं दिया जाएगा. लुगू पहाड यहां के लोगों का प्राकृतिक धरोहर हैं. लुगू बाबा धाम के आसपास के क्षेत्रों को छेडछाड़ किया तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-mla-cp-singh-came-to-see-the-kashmir-files-fun-cinema-sant-samaj-also-present/">रांची

विधायक सीपी सिंह “द कश्मीर फाइल्स” देखने पहुंचे फन सिनेमा, संत समाज भी मौजूद

ग्रामीण इस परियोजना का विरोध कर रहे

बता दें कि बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत के लुगू पहाड, पिड़रा व टुटीझरना क्षेत्र में डीवीसी द्वारा 1500 मेगावाट का लुगु पहाड़ पंप स्टोरेज प्लांट प्रस्तावित है. इस प्लांट को खुलवाने के लिए डीवीसी, स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार बैठक कर रही है. लेकिन नतीजा सिफर रहा है. वहीं ग्रामीण लगातार प्रस्तावित इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-traffic-police-are-losing-sweat-in-meeting-the-target-annual-target-set-at-1-crore-21-lakh/">बोकारो

: टारगेट पूरा करने में ट्रैफिक पुलिस के छूट रहे पसीने, वार्षिक लक्ष्य 1 करोड़, 21 लाख निर्धारित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp