इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-a-new-twist-has-started-coming-in-debu-das-murder-case-was-there-a-plan-of-murder-in-the-jail-itself/">जमशेदपुर
: देबू दास हत्याकांड में आने लगा है नया मोड़, कहीं जेल में ही तो नहीं बनी थी हत्या की योजना
जल स्तर नीचे चला गया है
उन्होंने बताया कि रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए जो क्वार्टर बने हैं, उसमें भी पानी नहीं मिल रहा है. डिप बोरिंग कर्मचारी ने कहा कि पानी का लेयर नीचे चला गया है. इसलिए इस बोरिंग से पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है. इसलिए दूसरा बोरिंग कराना होगा तभी पानी की समस्या दूर होगी. यात्रियों ने बताया कि पानी नहीं रहने से काफी परेशानी होती है. उन्हें बाहर जाकर पानी खरीदना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस पर रेलवे प्रशासन को गंभीरता से विचार करना चाहिए. ताकि यात्रियों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़े. इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-mla-lobin-hebrem-i-am-hurt-by-cms-statement-entire-jharkhand-is-burning-the-letter-of-1932-should-be-implemented/">झामुमोविधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा- सीएम के बयान से आहत हूं, पूरा झारखंड जल रहा है, 1932 का खतियान लागू हो [wpse_comments_template]

Leave a Comment