बेरमो : मानवाधिकार जागरुकता, आरटीआइ (RTI) एवं सामाजिक कार्यों के लिए उत्कृष्ट योगदान के लिए बेरमो के अनूप कुमार को यूथ लीडरशीप अवार्ड से सम्मानित किया गया. राज्य के मंत्री सत्यानंद भोगता ने रांची स्थित प्रेस क्लब में अनूप को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर एजुकेशन एंड सोशल रिसर्च के तत्वावधान में `शिक्षा एवं युवा नेतृत्व` विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया, जिसमें देश भर के कई सम्मानित गणमान्य कुलपति, प्रोफेसर, शिक्षाविद, पदाधिकारी, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक, युवा नेता सहित कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. यह भी पढ़ें : निगम">https://lagatar.in/corporation-started-survey-of-slums/">निगम
ने मलिन बस्तियों का शुरू किया सर्वे [wpse_comments_template]
बेरमो के अनूप को मिला यूथ लीडरशिप अवार्ड

Leave a Comment