Search

बेतिया: पुल निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से 10 साल के बच्चे की मौत

Bettiah :  ज़िले के बैरिया प्रखंड अंतर्गत बगही निमिया टोला वार्ड नंबर 8 में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पुल निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान झुन्ना चौधरी के बेटे अरविंद कुमार (10 वर्षीय) के रूप में हुई है. अरविंद के असामयिक मृत्यु से परिवार गहरे सदमे में है और गांव में मातम का माहौल व्याप्त है.

 

बकरी चराते समय हुआ हादसा 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अरविंद अपनी बकरी चराते हुए निर्माणाधीन पुल के पास से गुजर रहा था, तभी अचानक सड़क किनारे की मिट्टी धंस गई और वह उसके नीचे दब गया. घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उसे आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp