Bettiah : पश्चिम चंपारण के मझौलिया प्रखंड मुख्यालय के बाजार चौक पर सोमवार सुबह एक मिठाई दुकान में गैस सिलेंडर विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई. हादसे में तीन दुकानें जलकर खाक हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
अनुसार के अनुसार , स्थानीय दुकानदार बृजलाल साह के पुत्र संदीप साह अपनी मिठाई की दुकान पर सुबह मिठाइयां बना रहे थे, तभी सिलेंडर में गैस लीकेज के कारण जोरदार धमाका हो गया. आग की लपटों ने तेजी से फैलते हुए आशीष कुमार की मिठाई दुकान और सुरेश साह की किराना दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया.
दमकल की मदद से आग पर पाया गया काबू, चार लोग घायल
विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचना दी. मझौलिया थाना से पहुंचे दमकल वाहन ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस दौरान फायर ब्रिगेड के चालक अविनाश कुमार, स्थानीय युवक मनीष कुमार और जितेंद्र साह भी झुलस गए. सभी घायलों को मझौलिया सीएचसी ले जाया गया, जहां से अविनाश कुमार को गंभीर हालत में बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया.
करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान, जांच जारी
प्राथमिक अनुमान के अनुसार, इस हादसे में करीब 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मझौलिया थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बाजार चौक क्षेत्र में अग्निशमन सुरक्षा के समुचित इंतजाम नहीं हैं. यही वजह है कि आग इतनी तेजी से फैली. घटना के बाद इलाके में दहशत और शोक का माहौल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment