Search

बेतिया :  तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंदा, तीन की मौत, दर्जनभर घायल

Bettiah :  पश्चिम चंपारण में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. यहां लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग NH-227 पर रविवार देर रात नरकटियागंज के धूमनगर से लौरिया जा रही बारातियों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इस सड़क हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई.

 

जबकि करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया, जिस पर स्थानीय लोग भड़क उठे और उन्होंने कार तोड़ दी. मृतकों में दिनेश कुशवाहा (40), राजेश महतो (35) और एक और दिनेश कुशवाहा (35) शामिल हैं.   

 

100 से अधिक की स्पीड में थी कार

जानकारी के अनुसार, बाराती डांस करते हुए जा रहे थे. बारात लड़की के घर पहुंचने ही वाली थी, तभी बेतिया की ओर से आ रही अनियंत्रित कार अचानक भीड़ में घुस गई. जिससे तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दर्जनों बाराती घायल हो गए.  घायलों में कुछ धूमनगर और कुछ लौरिया के निवासी हैं.

 

घायलों को तुरंत लौरिया CHC लाया गया, जहां इलाज में देरी को लेकर परिजनों ने हंगामा किया. नाजुक हालत वाले चार घायलों को बेतिया GMCH रेफर किया गया है. डायल 112 और स्थानीय पुलिस ने बचाव कार्य में मदद की.

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी.  इधर घटना की सूचना पाते ही बेतिया के SP और लौरिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. पुलिस ने कार जब्त कर ली  है और चालक की तलाश जारी है.

 

शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को मुख्य कारण बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने NH-227 पर स्पीड ब्रेकर और बेहतर लाइटिंग की मांग की है. पुलिस ने एपआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp