Search

सारण : चुनाव ड्यूटी से गायब 29 महिला सिपाहियों का वेतन रोका गया, तीन दिन में जवाब तलब

Saran :   सारण में 29 प्रशिक्षु महिला सिपाहियों पर गाज गिरी है. इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर सभी सिपाहियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. साथ ही सभी से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. 

 

एसएसपी के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान और मतगणना के बाद की गई उपस्थिति जांच में यह सामने आया कि कुल 29 महिला प्रशिक्षु सिपाही बिना किसी सूचना या अवकाश अनुमति के ड्यूटी से गैरहाजिर थीं. 13 नवंबर की रात गिनती के दौरान 19 सिपाही अनुपस्थित मिलीं. वहीं 15 नवंबर की सुबह नियमित हाजिरी में 10 और प्रशिक्षु सिपाही ड्यूटी से गायब पाई गईं.

 

बिना पूर्व सूचना ड्यूटी से अनुपस्थित रहना विभागीय नियमों का गंभीर उल्लंघन माना जाता है. इसी आधार पर सभी 29 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों का 13 व 15 नवंबर का वेतन रोक दिया गया है. इसके साथ ही विभाग ने सभी से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है. यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ आगे की विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp