Search

बेतिया : नरकटियागंज से अगवा छात्र की हत्या, शव बरामद

Betiya : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज से अगवा छात्र इम्तियाज की हत्या कर दी गई है. उसका शव बगहा के रामनगर टौलाहा से बरामद किया गया. इम्तियाज पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मल्दहिया गांव का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार, इम्तियाज का अपराधियों ने अगवा कर लिया था. इसके बाद उसके परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर इम्तियाज की सकुशल रिहाई के प्रयास में जुटी थी. तभी बगहा पुलिस को रामनगर टौलाहा में शव पड़े होने की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहंचकर शव बरामद कर लिया. पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई. इम्तियाज पांच बहनों में इकलौता भाई था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह भी पढ़ें : ‘द">https://lagatar.in/the-release-date-of-the-bhootni-postponed-sanjay-dutt-shared-a-post/">‘द

भूतनी’ की रिलीज डेट पोस्टपोन, संजय दत्त ने शेयर किया पोस्ट
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp