- 501 सुहागिन महिलाएं करेंगी मंगल पाठ
Ranchi : रातु रोड स्थित श्री राणी सती मंदिर में भादो बदी अमावस्या महोत्सव का भव्य आयोजन होगा. कार्यक्रम की शुरूआत 22 अगस्त से होगी, जो 23 अगस्त तक चलेगी. दादी जी का भादो बदी अमावस्या महोत्सव पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. मंदिर प्रांगण भक्ति, आस्था में डूबा रहेगा और आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर रहेगा.
22 अगस्त को 501 सुहागिन महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में दादी जी का मंगल पाठ करेंगी
सुबह 6:30 बजे महोत्सव संयोजक श्याम अग्रवाल परिवार द्वारा गणेश पूजन के साथ महोत्सव का शुरूआत होगा. सुबह 8 बजे अखण्ड ज्योत प्रज्वलन होगा. इसके पश्चात 501 सुहागिन महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में दादी जी का मंगल पाठ करेंगी. दोपहर बाद श्री हरि सत्संग समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ होगा.
शाम 5 बजे से भजन संकीर्तन एवं मेहंदी उत्सव मनाया जाएगा. रात 7 बजे चुनरी उत्सव का आयोजन होगा. इसमें सैकड़ो श्रद्धालू भाग लेंगे. रात 8:30 बजे अखंड ज्योत होगा. रात 9 बजे से रात 1 बजे तक चतुर्दशी जागरण होगा. जिसमें दादी भजनों की गूंज से मंदिर परिसर भक्तिमय से गूजता रहेगा.
23 अगस्त को सवामणि भोग का होगा आयोजन
सुबह 5 बजे मंगला आरती एवं भव्य श्रृंगार होगी. पूजा-अर्चना होगी. छप्पन भोग दादी जी को अर्पित किए जाएंगे. सुबह 6 बजे से दिनभर सवामणि भोग का आयोजन रहेगा. रात 8 बजे महाआरती और रात्रि 9 बजे समापन आरती होगी. इसके साथ ही दो दिवसीय महोत्सव का समापन होगा.
Leave a Comment