Medininagar : झारखंड राज्य खाद्य आयोग ने पलामू जिले के तरहसी स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग मामले में संज्ञान लिया है. आयोग की प्रभारी अध्यक्ष सह सदस्य शबनम परवीन ने विद्यालय पहुंचकर फूड पॉइजनिंग की शिकार छात्राओं से मुलाकात की. उन्होंने छात्राओं से घटना की पूरी जानकारी ली. छात्राओं ने भोजन करने के बाद पेट में गैस बनने की बात कही. वहीं, विद्यालय के शिक्षिकाओं ने कहा कि छात्राओं ने जन्माष्टमी का व्रत रखा था. इसके अगले दिन पूड़ी-सब्जी खा लेने से उनके पेट में दर्द की शिकायत हुई. शिक्षिकाओं ने कहा कि उनलोगों ने भी छात्राओं के साथ वही भोजन ग्रहण किया था.
ज्ञात को कि बीते सोमवार को विद्यालय की तीन दर्जन से अधिक छात्राओं को नाश्ता करने के बाद पेट दर्द, जी मचलाने व चक्कर आने की शिकायत हुई थी. छह छात्राओं को स्थिति बिगड़ने पर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद डॉक्टरों ने स्वस्थ होने पर उन्हें वापस भेज दिया था. निरीक्षण के दौरान राज्य खाद्य आयोग की सदस्य ने वार्डन को कई निर्देश दिए हैं. उन्होंने रसोईया से साफ-सुथरा तरीके से छात्राओं के लिए भोजन तैयार करने व परोसते वक्त भी भोजन की शुद्धता बनाए रखना की बात कही.
इसके बाद प्रभारी अध्यक्ष ने जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के साथ दो पीडीएस दुकानों की जांच की. ऊंटारी रोड के बिरजा 0उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन का भी जायजा लिया और समय से बच्चों को भोजन देने का निर्देश दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment