Search

रांची में 22 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली

Ranchi : रांची के खेलगांव स्टेडियम में 22 अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो रही है, जो 4 सितंबर तक चलेगी. इस दौरान अग्निवीर के कई पदों पर बहाली की जाएगी.

 

इस भर्ती रैली का आयोजन सेना भर्ती कार्यालय रांची द्वारा किया जा रहा है और यह सिर्फ झारखंड के मूल निवासियों के लिए है. इच्छुक अभ्यर्थी अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. न्यूनतम योग्यता आठवीं पास रखी गई है, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को मौका मिल सके.

 

रैली स्थल पर सुबह 4 बजे से तैयारियां पूरी रहेंगी. उम्मीदवारों के लिए मेडिकल सुविधा, एंबुलेंस, सुरक्षा, ट्रैफिक कंट्रोल, बैठने की व्यवस्था और अन्य जरूरी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. बिना एडमिट कार्ड के किसी को भी मैदान में प्रवेश नहीं मिलेगा.

 

सेना की ओर से जानकारी दी गई है कि जिन उम्मीदवारों ने पहले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) पास कर लिया है उनके एडमिट कार्ड ईमेल पर भेजे जा चुके हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in
 से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

 

सेना भर्ती निदेशक कर्नल विकास भोला ने साफ किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी. उन्होंने अभ्यर्थियों को सख्त हिदायत दी है कि वे किसी भी बिचौलिये या दलाल के झांसे में न आएं क्योंकि चयन केवल योग्यता और शारीरिक फिटनेस के आधार पर होगा.

 

उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे भर्ती में शामिल होते समय अपने साथ ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र, निवास और जाति प्रमाण पत्र समेत सभी जरूरी दस्तावेज जरूर लेकर आएं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp