Search

भागलपुर: भाजपा विधायक ललन ने थामा राजद का दामन, तेजस्वी ने दिलाई सदस्यता

Bhagalpur : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. विधानसभा चुनाव में नेताओं के पाला बदलने का भी सिलसिला काफी तेजी से चल रहा है. बुधवार को भागलपुर जिले की पीरपैंती विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ललन कुमार ने पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन थाम लिया.


राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी उन्होंने मुलाकात की. गौरतलब है कि इस बार बीजेपी ने ललन कुमार को टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद से वे नाराज चल रहे थे.

 

बीजेपी ने पीरपैंती (सुरक्षित) सीट से मुरारी पासवान को उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा है कि इसी वजह से ललन कुमार ने पार्टी बदलने का फैसला किया. राजद में शामिल होने के बाद ललन कुमार ने अपनी तस्वीरें फेसबुक पेज पर शेयर कीं.

 

जिनमें वे तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय जनता दल का कारवां बढ़ता रहे. आज से मैं भी हुआ शामिल. तेजस्वीमय बिहार बनाना है, हम सबने मिलकर ठाना है. तेजस्वी ही वर्तमान हैं, तेजस्वी ही भविष्य! जय भीम!!”

 

इससे पहले ललन कुमार ने बीजेपी से इस्तीफा देते हुए लिखा था कि मेरी भाजपा के साथ राजनीतिक यात्रा अब समाप्त होती है. वरिष्ठ नेताओं के निर्देशों का पालन करते हुए मैंने पार्टी के लिए जो कुछ किया, वह कृतज्ञता के भाव से किया. लेकिन अब लगता है कि भाजपा को मुखर दलित नेतृत्व की आवश्यकता नहीं रही.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp