Search

भागलपुर:  बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या, परिजनों ने पड़ोसी पर जताई आशंका

Bhagalpur : भागलपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज 4 डिसमिल जमीन के विवाद में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह वारदात सोमवार शाम रामपुर लौगांय बहियार इलाके में हुई.

 

 

 

गाय चराने गए थे, वापस नहीं लौटे

 

मृतक मोहम्मद आलम रोज़ की तरह सोमवार को भी गाय चराने के लिए बहियार खेत गए थे. लेकिन देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर, एक पेड़ के पास उनका शव मिला. शव के गले में रस्सी बंधी हुई थी और सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उनकी गला घोंटकर और पीट-पीटकर हत्या की गई है.

 

पुलिस और एफएसएल टीम ने किया स्थल का निरीक्षण

 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम मौके पर पहुंची. सिटी एसपी शुभांक मिश्रा और डीएसपी चंद्रभूषण ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. डीएसपी ने बताया कि यह मामला हत्या का है .पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

 

 

पहले भी हुआ था विवाद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

 

मृतक के बेटे सफीक ने बताया कि करीब एक माह पहले जमीन को लेकर पड़ोसियों और नाथनगर के कुछ लोगों के साथ विवाद और मारपीट हुई थी. उस दौरान उनके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. परिजनों को आशंका है कि हत्या उन्हीं लोगों ने की है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp