Search

भागलपुर : शराब लदे स्कॉर्पियो के साथ तस्कर गिरफ्तार

Bhagalpur : झारखंड से शराब की खेप स्कॉर्पियो में रखकर लाई जा रही थी, जिसे भागलपुर पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने इस दौरान स्कॉर्पियो सवार एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान इस तस्कर ने बताया कि शराब की खेप झारखंड के गोड्डा के रास्ते भागलपुर लाई गई थी. यहां से अब इसे नवगछिया लेकर जाना था.

 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गोड्डा जिला से शराब तस्कर स्कॉर्पियो में भरकर भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर भागलपुर होते हुए नवगछिया की तरफ जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इस अभियान के दौरान पुलिस ने जीरो माइल चौक पर शराब लदे स्कॉर्पियो को पकड़ लिया.

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर जैसे ही पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया. आरोप है कि पुलिस के इशारा के बाद तस्कर गाड़ी साइड कर भागने की कोशिश करने लगा. तभी पुलिस बलों की मदद से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा तस्कर वहां से भाग निकला. मौके से पुलिस ने स्कॉर्पियो और शराब को जब्त कर लिया है.

 

पुलिस पकड़े गए आरोपी तस्कर से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच में जुटी पुलिस बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को भी खंगालने में लगी है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि शराब किसके कहने पर मंगवाई गई थी, शराब तस्करी का सरगना कौन है, समेत कई प्वाइंट्स पर पड़ताल कर रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp