Search

भागलपुर : छेड़खानी का विरोध करने पर विधवा की गोली मारकर हत्या

Bhagalpur : भागलपुर में पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिनटंगा करारी गांव के बालू टोला वार्ड नंबर तीन की 26 वर्षीया विधवा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली मारने का आरोप गांव के ही एक शख्स पर लगा है. मृतका की पहचान जितेन्द्र राम की पत्नी मोनी देवी के रूप में की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

महिला की हत्या का आरोप गांव के ही प्रकाश मंडल पर लगा है. जिसने देशी कट्टा से महिला के कनपटी में गोली मारी है. गोली कनपटी के आर-पार हो गयी और मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया. मृतका महिला के पति की मौत चार -पांच वर्ष पूर्व कोरोनाकाल में हो गयी थी. मृतका को एक सात वर्षीया पुत्री नूतन कुमारी व पांच वर्ष का पुत्र रौनक कुमार है. पुत्र अपने ननिहाल सिंहेश्वर स्थान मधेपुरा में रहता है.

 

मृतका के ससुर की भी मौत पूर्व में हो गयी है. वह जीविका से त्रृण लेकर छोटा -मोटा दुकान अपने घर पर ही चलाती थी और उसी से अपनी सास व अपने बच्चों की परवरिश किया करती थी. घटना के संबंध में मृतका के चाचा ससुर ने बताया कि मेरे बड़े भाई की बहू छोटा-मोटा रोजगार कर अपना घर चलाया करती थी.

 

गांव का ही प्रकाश मंडल पिछले कुछ दिनों से बहू के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास करता था. बुधवार की रात को भी दुकान में जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगा और बहू से उसका मोबाइल नंबर मांग रहा था.

 

मृतका का चाचा ससुर ने बताया कि बहू सुबह दुकान पर थी कि इसी बीच प्रकाश मंडल हाथ में हथियार लहराते हुए आया और उसके सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही बहू गिर गयी. मैंने प्रकाश मंडल को पकड़कर उसका हथियार छीन लिया. लेकिन गुलो मंडल ने उसे छुड़ा लिया. जिस कारण वह फरार हो गया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp