Navada : नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगटा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव निवासी 60 वर्षीय दिनेश राम की टाटी नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है और परिजन गहरे शोक में हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश राम किसी कार्य से नदी किनारे गए थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरे. मौके पर आसपास कोई नहीं होने के कारण उन्हें समय पर सहायता नहीं मिल सकी.
कुछ स्थानीय बच्चों ने उन्हें पानी में गिरते देखा और गांव में इसकी सूचना दी. इसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की. काफी प्रयासों के बाद जब दिनेश राम को नदी से निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
सूचना मिलते ही वारसलीगंज थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया. रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है. आगे की जांच जारी है.
Leave a Comment