Jamui : जिले के खैरा प्रखंड स्थित चौहानडीह गांव में नकली दवाइयां बनाने के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को एक मकान में छापेमारी कर नकली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली दवाएं, पैकिंग रैपर, खाली शीशियां और दवाइयों को तैयार करने वाले उपकरण मिले हैं.
जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन के अनुसार, खैरा थानाध्यक्ष मिंटू सिंह को सूचना मिली थी कि चौहानडीह गांव के एक मकान में नकली दवाओं का कारोबार चल रहा है. सूचना को सत्यापित कर एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई. जहां नकली दवाइयां बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही थी. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में दवाइयां सहित अन्य सामग्रियां और उपकरण बरामद की गई.
फैक्ट्री से बरामद दवाइयों की जांच जमुई के ड्रग इंस्पेक्टर से कराई गई, तो पता चला कि सारी दवाइयां नकली है. पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लिया है और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. बरामद माल की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. इस अवैध कारोबार से जुड़े सभी लोग जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment