Search

अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद : कोडरमा में जीआरपी, आरपीएफ एवं जिला पुलिस के जवान तैनात

Koderma : अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद किया गया है. भारत बंद का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. जिससे लेकर झारखंड में सुरक्षा बढ़ायी गयी है. राज्य के कोडरमा जिले में जीआरपी, आरपीएफ एवं जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. जवानों ने कोडरमा रेलवे स्टेशन के आस- पास और स्थानीय बाजार में फ्लैग मार्च किया.पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/major-accident-averted-in-bokaro-five-bogies-of-goods-train-derailed-in-goods-shed/">बोकारो

में बड़ा हादसा टला, गुड्स शेड में मालगाड़ी की पांच बॉगी हुई डिरेल
इसे भी पढ़ें - कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-police-took-out-flag-march-regarding-bharat-bandh-appealed-for-peace/">कांड्रा

: भारत बंद को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, की गई शांति बरतने की अपील

देश भर में हो रहा विरोध 

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लायी गई अग्निपथ योजना का विरोध पिछले कुछ दिनों से हो रहा है. छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे है. छात्रों ने ट्रेन, बस समेत कई संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया है. छात्रों ने पथराव समेत कई तरह की घटना को अंजाम दिया है. रांची में भारत बंद को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रांची में बीजेपी ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. इसे भी पढ़ें -अग्निपथ">https://lagatar.in/bharat-bandh-against-agneepath-wheels-of-539-trains-including-passenger-express-stopped-across-the-country/">अग्निपथ

के खिलाफ भारत बंद, देश भर में पैसेंजर-एक्सप्रेस सहित कुल 539 ट्रेनों के पहिये थमे, हजारों यात्री हलकान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp