रहें: दो दिन में 74 फीसदी बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, जानें क्या है 7 डे डबलिंग रेट
डॉक्टर की सलाह के बिना दवा नहीं खिलाएं
कंपनी के अनुसार, 30 हजार लोगों पर वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल किया गया. इस दौरान 10 से 20 फीसद लोगों पर साइड इफेक्ट देखने को मिले. मगर ये साधारण इफेक्ट थे, जिसका असर एक-दो दिन ही रहा. इस दौरान किसी को दवा खाने की जरूरत महसूस नहीं हुई. कंपनी ने सलाह दी है कि अगर किसी को दवा खाने की जरूरत होती है तो पहले किसी फिजिशियन से सलाह जरूर लें. कई अन्य कंपनियों की वैक्सीन लेने के बाद पैरासिटामोल खाने की सलाह दी जाती है, मगर कोवैक्सीन के साथ ऐसा नहीं है. इसलिए बच्चों को वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की सलाह के बिना दवा नहीं खिलाएं.No paracetamol or pain killers are recommended after being vaccinated with Covaxin: Bharat Biotech pic.twitter.com/hPMb3x2dX3
">https://t.co/hPMb3x2dX3">pic.twitter.com/hPMb3x2dX3
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1478706272065097731?ref_src=twsrc%5Etfw">January
5, 2022

Leave a Comment