Search

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन 27 से, कराएगी धार्मिक स्थलों का दर्शन

Ranchi :  भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईरसीटीसी) 27 जुलाई से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रही है. यह ट्रेन भागलपुर से खुलेगी और दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी.

 

 

क्या है यात्रा की खासियत


- यात्रा की अवधि: 11 रात और 12 दिन
- स्थलों का दर्शन: तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम (ज्योतिर्लिंग), मदुरै, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन (ज्योतिर्लिंग) सहित अन्य धार्मिक स्थल
- ट्रेन का मार्ग: भागलपुर से खुलेगी, जो जसीडीह, मधुपुर, सुजलपुर, बराकार, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग स्टेशन होते हुए दक्षिण भारत जाएगी

 

क्या होगा किराया


- स्लीपर इकोनॉमी श्रेणी: प्रति व्यक्ति 22,760 रुपये
- थर्ड एसी श्रेणी: प्रति व्यक्ति 39,990 रुपये

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp