Search

कुछ दिनों के विराम के बाद भारत जोड़ो यात्रा शुरू, ढोल की थाप और देशभक्ति गीतों के साथ यूपी पहुंची

NewDelhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज मंगलवार को दिल्ली से यूपी के लिए रवाना हो गयी. आज यमुना बाजार में हनुमान मंदिर पर सैकड़ों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता हाथ में झंडे और बैनर लिए जमा हुए, जहां से यात्रा प्रारंभ हुई. यात्रा में शामिल लोग भारत जोड़ो के नारे लगा रहे थे. तिरंगे झंडों और गुब्बारों से पटा लोगों का सैलाब दिल्ली के कश्मीरी गेट से उप्र के गाजियाबाद की तरफ बढ़ी. उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ती यात्रा में लोग देशभक्ति गीत गाते हुए और ढोल बजाते हुए जा रहे थे. अंतत: यात्री ने यूपी में प्रवेश किया. इसे भी पढ़ें : 31">https://lagatar.in/budget-session-will-start-from-january-31-finance-minister-will-present-union-budget-on-february-1/">31

जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 1 फरवरी को वित्त मंत्री पेश करेंगी यूनियन बजट

सुरक्षा-व्यवस्था संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था

दिल्ली में  सुरक्षा-व्यवस्था संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. यात्रा को रास्ता देने के लिए कई स्थानों पर सड़कों पर बैरिकेड्स लगाये गये थे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहंचने से पहले यात्रा ने 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक नूंह, गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों से होते हुए हरियाणा में 130 किलोमीटर का सफर तय किया था. इसे भी पढ़ें :  पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-imran-khan-has-been-a-playboy-accepted-the-truth-in-front-of-media-persons/">पाकिस्तान

: प्लेबॉय रहे हैं इमरान खान, मीडियाकर्मियों के सामने सच स्वीकारा…

भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी

कांग्रेस के व्यापक जनसंपर्क अभियान वाली भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और उसके बाद यह अपने पहले चरण में तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से गुजर चुकी है. यात्रा यूपी, पंजाब से होते हुए एक दिन हिमाचल प्रदेश से गुजरेगी और उसके बाद जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी, जहां इसका समापन होगा. इसे भी पढ़ें : ऑस्ट्रिया">https://lagatar.in/austria-s-jaishankar-bashes-on-pakistan-on-terrorism-stops-speaking-of-anchor/">ऑस्ट्रिया

: एस जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्‍तान को जमकर धोया, एंकर की बोलती बंद की [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp