करोड़ों लोग भारत को एकजुट करने की जरूरत महसूस कर रहे
राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा क्यों है कि आजादी के इतने सालों बाद हमें इसकी जरूरत महसूस हो रही है. न सिर्फ कांग्रेस पार्टी बल्कि लाखों-करोड़ों को भारत जोड़ो यात्रा की जरूरत महसूस हो रहे हैं. देश में ऐसा क्या हो रहा है कि लाखों लोगों को लगता है कि भारत को एक साथ लाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है.
बीजेपी तिरंगा को मानती है निजी संपत्ति
उन्होंने कहा कि वे (बीजेपी) सोचते हैं कि यह (तिरंगा) उनकी निजी संपत्ति है. उन्होंने कहा कि यह तिरंगा इतनी आसानी से नहीं मिला. इसे हमें किसी ने दिया नहीं था. यह उपहार नहीं था. इसे भारतीयों ने अर्जित किया था. राहुल गांधी ने कहा कि यह ध्वज इस देश में रहने वाले हर नागरिक का प्रतिनिधित्व करता है. तिरंगे को किसी एक व्यक्ति द्वारा अर्जित नहीं किया गया था. इसे हर भारतीय द्वारा अर्जित किया गया था.
इसे भी पढ़ें– भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-is-the-turning-point-of-indian-politics-rajesh-thakur/">भारत
जोड़ो यात्रा भारतीय राजनीति का टर्निंग प्वाइंट : राजेश ठाकुर
जोड़ो यात्रा भारतीय राजनीति का टर्निंग प्वाइंट : राजेश ठाकुर
राजीव गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से राहुल गांधी ने 150 दिन चलने वाली इस यात्रा शुरू करने से पहले राहुल ने श्रीपेरम्बदूर में पिता राजीव गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी. शाम को राहुल थिरुवल्लुअर मेमोरियल, विवेकानंद मेमोरियल और कामराज मेमोरियल पहुंचे. इसके बाद महात्मा गांधी मंडपम में भारत जोड़ो यात्रियों से मिले.
कहां से कहां तक जाएगी यात्रा?
सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हो रही यात्रा 150 दिन तक चलेगी. इस दौरान यह 12 राज्यों से गुजरेगी. 3,570 किलोमीटर लंबी इस यात्रा का समापन जम्मू-कश्मीर में होगा. यात्रा 12 राज्यों के 20 शहरों से होकर गुजरेगी. यात्रा यहां से केरल के तिरुवनंतपुरम, कोच्ची और नीलाम्बुर जाएगी. इसके बाद कर्नाटक के मैसूर, बेल्लारी, रायचुर, तेलंगाना के विकाराबाद, महाराष्ट्र के नांदेड़, जलगांव जामोद, मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचेगी. यहां से यात्रा राजस्थान के कोटा, दौसा, अलवर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, दिल्ली, हरियाणा के अंबाला, पंजाब के पठानकोट होते हुए जम्मू होते हुए श्रीनगर पहुंचेगी. जहां यात्रा का समापन होगा.
इसे भी पढ़ें– BIG">https://lagatar.in/big-breaking-garhwa-police-captured-budha-pahar-maoists-were-driven-out-of-budha-pahar/">BIG
BREAKING: बूढ़ा पहाड़ पर गढ़वा पुलिस का कब्जा, खदेड़े गये माओवादी
BREAKING: बूढ़ा पहाड़ पर गढ़वा पुलिस का कब्जा, खदेड़े गये माओवादी
[wpse_comments_template]