LIVE: Evening leg of #BharatJodoYatra">https://twitter.com/hashtag/BharatJodoYatra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BharatJodoYatra
">https://t.co/WCDitGapV5">https://t.co/WCDitGapV5
resumes from Jirbari, Kurukshetra. https://t.co/WCDitGapV5
— Congress (@INCIndia) January">https://twitter.com/INCIndia/status/1612031306015338496?ref_src=twsrc%5Etfw">January
8, 2023
हिन्दुस्तान का हर एक किसान और मजदूर मुझसे ज्यादा चला है।
लेकिन आप ये नहीं कहते कि देखो किसान और मजदूर कितने किलोमीटर चले हैं, क्योंकि आप तपस्या की इज़्ज़त नहीं करते। मैं करता हूं और मुझे देश में यही बदलाव लाना है। : @RahulGandhi">https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@RahulGandhi
जी pic.twitter.com/zP1qbe591F">https://t.co/zP1qbe591F">pic.twitter.com/zP1qbe591F
— Congress (@INCIndia) January">https://twitter.com/INCIndia/status/1612028840217387010?ref_src=twsrc%5Etfw">January
8, 2023
सेना के पूर्व अधिकारी यात्रा में शामिल हुए
आज यात्रा में पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर, लेफ्टिनेंट जनरल आरके हुड्डा, लेफ्टिनेंट जनरल वीके नरूला, मेजर जनरल एसएस चौधरी, मेजर जनरल धर्मेंद्र सिंह, कर्नल जितेंद्र गिल, कर्नल पुष्पेंद्र सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल डीडीएस संधू, मेजर जनरल बी दयाल भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए.Several ex-Army officers incl ex-Army chief Gen Deepak Kapoor, Lt Gen RK Hooda, Lt Gen VK Narula, Maj Gen SS Chaudhary, Maj Gen Dharmender Singh, Col Jitender Gill, Col Pushpender Singh, Lt Gen DDS Sandhu, Maj Gen B Dayal joined Bharat Jodo Yatra in Kurukshetra, Haryana today. pic.twitter.com/byREhmBKg6
">https://t.co/byREhmBKg6">pic.twitter.com/byREhmBKg6
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1612054328554164224?ref_src=twsrc%5Etfw">January
8, 2023
आरएसएस चाहता है कि जोर जबरदस्ती उनकी पूजा हो
कांग्रेस पार्टी एक तपस्या का संगठन है. इसको आप तपस्या में लगाते हैं तो एनर्जी आती है. कहा कि भाजपा पूजा का संगठन है. उसको अगर आप पूजा में लगायेंगे तो उसमें ताकत आती है. पूजा दो तरह की होती है. एक समान होती है कि मैं भगवान की पूजा कर रहा हूं और कुछ मांगता हूं. आरएसएस की पूजा अलग है. वो चाहता है कि जोर जबरदस्ती उनकी पूजा हो.गीता में कहा गया है, कर्म करो, फल की चिंता न करो
उन्होंने कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि जोर जबरदस्ती उनकी पूजा हो और देश में सब लोग उनकी पूजा करें. उसका जवाब तपस्या ही हो सकती है. इस यात्रा में कांग्रेस ही नहीं, लाखों लोग तपस्या कर रहे हैं. ये ही यात्रा का संदेश है. भाजपा कहती है कि जो हमारी पूजा करेगा उसकी इज्जत होगी. उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान का ऐसा किसान, मजदूर नहीं मिलेगा जो मुझसे कम चला है. मैं तपस्या की इज्जत करता हूं. ये देश तपस्वियों का है, पुजारियों का नहीं है. उन्होंने कहा कि गीता में कहा गया है, कर्म करो, फल की चिंता न करो. जब अर्जुन मछली की आंख पर निशाना लगा रहे थे, तो उन्होंने ये नहीं कहा कि निशाना लगाने के बाद वो क्या करेंगे.एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाया जा रहा है
राहुल गांधी ने हरियाणा की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने हमें इतनी शक्ति दी, हम उसके लिए बहुत-बहुत आभारी हैं. हम यहां सड़कों पर चले हैं और हमने यहां की सच्चाई देखी है. राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में डर फैलाया जा रहा है, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाया जा रहा है और इसी सबके खिलाफ ये यात्रा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा इस यात्रा का एक पर्सनल लक्ष्य भी है. हम इस यात्रा को तपस्या की तरह देख रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा, "हम गरीब लोगों के साथ चलना चाहते हैं. अगर यात्रा से राजनीतिक फायदा हो या नुकसान हो, उस पर मैं कुछ नहीं कह सकता. इसे भी पढ़ें : सपा">https://lagatar.in/furious-with-the-arrest-of-sp-it-cell-chief-akhilesh-yadav-reached-the-police-headquarters-said-i-will-not-drink-your-tea-may-be-you-give-me-poison/">सपाIT Cell के चीफ की गिरफ्तारी से भड़के अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंचे, कहा, तुम्हारी चाय नहीं पीऊंगा, जहर दे दोगे तो…
हिंदुस्तान में आर्थिक रूप से भेदभाव हो रहा है
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में आर्थिक रूप से भेदभाव हो रहा है. आरोप लगाया कि मीडिया और कई संस्थाएं दो-तीन-चार लोगों के हाथों में हैं. हमारी यात्रा इसी के खिलाफ है. आज देश में भयंकर रूप से बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है. राहुल गांधी में यात्रा शुरू होने से पहले और बाद में अब तक कितना फर्क आया, इस पर उन्होंने कहा कि यह तो आप लोगों को तय करना है. आप तय करें कि राहुल गांधी कौन हैं और क्या बदलाव आया है. इसे भी पढ़ें : कड़ाके">https://lagatar.in/amidst-the-bitter-cold-bharat-jodo-yatra-moves-towards-kurukshetra-rahul-will-perform-aarti-in-brahma-sarovar/">कड़ाकेकी ठंड के बीच भारत जोड़ो यात्रा कुरुक्षेत्र की ओर बढ़ी, ब्रह्म सरोवर क्षेत्र में शाम में आरती करेंगे राहुल

Leave a Comment