Search

भारती एयरटेल को चौथी तिमाही में हुआ तगड़ा मुनाफा, 759 करोड़ हुआ नेट प्रॉफिट

LagatarDesk :  वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में टेलीकॉम ऑपरेटर  कंपनी भारती एयरटेल को तगड़ा मुनाफा हुआ है. एयरटेल ने बताया कि मार्च तिमाही में कंपनी को 759 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है. बता दें कि पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को 5,237 करोड़ का नुकसान हुआ था.

कंसॉलिडेटेड इनकम में 12 फीसदी की हुई वृद्धि

भारती एयरटेल का चौथी तिमाही में कंसॉलिडेटेड  इनकम में भी बढ़ोतरी हुई है. सलाना आधार पर कंपनी का कंसॉलिडेटेड इनकम 12 फीसदी बढ़कर 25,747 करोड़ रुपये हो गया. जो पिछले वित्त वर्ष यानी 2019-20 की चौथी तिमाही में 23,019 करोड़ था. कंसॉलिडेटेड इनकम किसी भी मूल कंपनी की शुद्ध आय का योग होता है. भारती एयरटेल के चौथी तिमाही के नतीजे आने से पहले इसके शेयरों में करीब 2 फीसदी की गिरावट आयी. सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2020-21 में भारती एयरटेल को 15,084 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. वित्‍त वर्ष 2019-20 में यह 32,183 करोड़ रुपये था.

विश्व स्तर पर एयरटेल के 47 करोड़ से अधिक ग्राहक

वित्त वर्ष 2020-21 में भारती एयरटेल का सालाना इनकम 1,00,616 करोड़ रुपये के पार चला गया. वित्त वर्ष 2019-20 में यह 84,676 करोड़ रुपये था. वहीं वैश्विक स्तर पर जनवरी से मार्च 2021 में कंपनी के ग्राहकों की संख्या करीब 47 करोड़ थी. कंपनी ने 2021 के मार्च तिमाही में सबसे अधिक न.ये सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. साथ ही लॉकडाउन में एयरटेल कंपनी का Data Usage भी बढ़ा है. कोरोना काल में Data Usage के बढ़ने का कारण वर्क फ्रॉम होम है.

भारती एयरटेल की स्थापना 1995 में हुई थी

भारती एयरटेल एक भारतीय दूरसंचार कंपनी है. इसकी स्थापना 7 जुलाई 1995 में हुई थी. कंपनी का हेड ऑफिस दिल्ली में है. यह फिक्स्ड लाइन सेवा तथा ब्रॉडबैंड">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%89%E0%A4%A1%E0%A4%AC%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%A1">ब्रॉडबैंड

 सेवाएँ भी प्रदान करती हैं. यह भारत सहित अफ्रीका के कई देशों में अपनी सेवा प्रदान करती है. इसका नेतृत्व सुनील">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A5%80%E0%A4%B2_%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%B2">सुनील

मित्तल करते हैं. एयरटेल भारत">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4">भारत

 की प्रमुख दूरसंचार">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A6%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%B0">दूरसंचार

 कंपनी है. ग्राहकों की संख्या की दृष्टि से एयरटेल सेल्यूलर सेवा की भारत तथा विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार कंपनियां जैसे वोडाफ़ोन">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B5%E0%A5%8B%E0%A4%A1%E0%A4%BE%E0%A4%AB%E0%A4%BC%E0%A5%8B%E0%A4%A8">वोडाफ़ोन

 और सिंगटेल की भारती एयरटेल में आंशिक भागीदारी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp