Search

भोजपुर: पोखर में डूबने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Bhojpur : जिले के बबुरा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में 9 वर्षीय आयुष कुमार की पोखर में डूबने से मौत हो गई. आयुष, गांव के अजीत सिंह का बेटा था. बताया जा रहा है कि वह खेलते-खेलते पास की पोखर में नहाने चला गया, जहां गहराई में जाने से डूब गया.

 

खेलते-खेलते पोखर पहुंचा, वापस नहीं लौटा

परिजनों के अनुसार, आयुष सुबह घर से खेलने के लिए निकला था. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा, तो चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस बीच कुछ ग्रामीणों ने पोखर के पास उसे देखे जाने की बात कही. जब परिजन वहां पहुंचे, तो आयुष का शव पानी में मिला. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.

 

मौके पर पहुंची पुलिस, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय बबुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है.

 

बेसुध हैं परिजन, मां की हालत खराब

आयुष की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. मां समेत सभी परिजन रो-रोकर बेहाल हैं. गांववालों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp