Lagatar desk : 'बिग बॉस 19' में हर दिन नए विवाद और झगड़े देखने को मिल रहे हैं. बीते एपिसोड में जहां मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच जोरदार बहस हुई थी, वहीं अब शो का नया प्रोमो सामने आयो है.जिसमे बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच कैप्टेंसी टास्क को लेकर इतनी कहासुनी हुई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया.
कैप्टेंसी टास्क बना झगड़े की वजह
प्रोमो में देखा जा सकता है कि बसीर अली, सिंगर अमाल मलिक को कैप्टेंसी टास्क के दौरान सपोर्ट कर रहे हैं. इसी दौरान वह अभिषेक बजाज का ब्लैकबोर्ड तोड़ने की कोशिश करते हैं. जवाब में अभिषेक, बसीर को धक्का दे देते हैं, जिससे माहौल गर्म हो जाता है और दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है.
लूजर कहकर भड़के बसीर
झगड़े के दौरान बसीर अली, अभिषेक को लूजर कहते हैं, जिससे मामला और बिगड़ जाता है. दोनों contestants के बीच तीखी बहस होती है और बात बेकाबू होने लगती है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए घर के अन्य सदस्य बीच-बचाव करते नजर आते हैं.
कप्तानी के लिए हो रही कड़ी टक्कर
घरवालों ने अमाल मलिक और अभिषेक बजाज को कैप्टेंसी के दावेदार के रूप में चुना है. ऐसे में टास्क को लेकर प्रतियोगियों में टकराव और तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस प्रोमो के बाद दर्शकों के बीच भी उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर घर का अगला कैप्टन कौन बनेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment