Search

भोजपुर : स्कॉर्पियो के टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Bhojpur :  जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित तेंदूनी मोड़ के पास मंगलवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए.

 

हादसे में मौके पर ही गई दो युवाओं की जान

मृतकों की पहचान राजा कुमार (24 वर्ष), पिता छोटक राम, निवासी खपटहां गांव, वार्ड संख्या 5, जगदीशपुर थानारोहित कुमार (25 वर्ष), पिता विनोद साह, निवासी गहबर टोला, पीरो थाना क्षेत्र के रूप में हुई है.दोनों युवक दोस्त थे और किसी निजी काम से बाइक से जा रहे थे.

 

टक्कर इतनी तेज थी कि उड़ गए बाइक के परखच्चे

जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो बहुत तेज गति में थी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया.

 

पुलिस ने संभाला मोर्चा, आरोपी की तलाश जारी

सूचना मिलने पर जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ को नियंत्रित किया और शवों को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.थाना प्रभारी ने बताया -घटना की जांच शुरू कर दी गई है. जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

गांवों में पसरा मातम, दो घंटे तक ठप रहा यातायात

हादसे के बाद तेंदूनी मोड़ पर करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा. इस दौरान आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मृतकों के गांव खपटहां और गहबर टोला में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि राजा और रोहित हमेशा साथ रहते थे और उनकी अचानक मौत से पूरा गांव सदमे में है.

 

स्थानीयों ने की सड़क सुरक्षा की मांग

गांववालों ने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती की जाए सड़क पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंस्थानीयों का कहना है कि इस मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

 

https://lagatar.in/exclusive-vinay-singhs-suspicious-loans-and-illegal-investments-worth-crores-of-rupees-have-been-discovered]

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp