Search

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह कर सकते हैं तीसरी शादी! जानें कौन होगी दुल्हनियां

LagatarDesk : भोजपुरी एक्टर पवन सिंह अपनी शादी को लेकर एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. खबर यह है कि अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के बाद एक्टर तीसरी शादी करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पवन सिंह स्मृति सिन्हा से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दरअसल पवन और ज्योति सिंह के तलाक के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्टर स्मृति सिन्हा के साथ नजर आ रहे हैं. जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि तलाक के बाद पवन सिंह तीसरी बार करेंगे. (पढ़े,">https://lagatar.in/adani-groups-multibagger-stock-hit-the-lower-circuit-the-condition-of-the-rest-of-the-shares-is-also-bad/">पढ़े,

अडानी ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक पर लगा लोअर सर्किट, बाकी शेयरों का भी हाल बेहाल)

स्मृति सिन्हा से नजदीकियां बढ़ने के कारण तलाक का लिया फैसला

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Untitled-152.jpg"

alt="" width="674" height="391" /> बता दें कि पवन सिंह ने अपनी पहली पत्नी की आकस्मिक मृत्यु के बाद अचानक ज्योति सिंह से शादी करके सबको हैरान कर दिया था. क्योंकि उस समय वो भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ रिलेशनशिप में थे. हालांकि अब पवन सिंह ने अपनी दूसरी शादी को भी खत्म करने का फैसला किया है. जिसके पीछे की वजह स्मृति सिन्हा और पवन के बीच नजदीकियां बतायी जा रही हैं.

आज आरा कोर्ट में पवन और ज्योति होंगे पेश

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Untitled-154.jpg"

alt="" width="720" height="540" /> ज्योति सिंह तलाक को लेकर पवन सिंह गुरुवार को आरा कोर्ट में पेश होंगे. एक्टर के वकील सुदामा सिंह ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने यह भी बताया कि पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह दोनों न्यायाधीश के समक्ष उपस्थित होंगे. इस दौरान न्यायाधीश की तरफ से दोनों को एक साथ रहने के लिए और सुलह करने के लिए समझाया जायेगा. अगर दोनों जज साहब की बात मान लेते हैं तो मामला वहीं रफा-दफा हो जायेगा. वहीं अगर पवन सिंह और ज्योति इस बात के लिए राजी नहीं होते हैं तो दोनों का तलाक हो जायेगा.

`रंगीला बाबू` से स्मृति सिन्हा ने की थी करियर की शुरुआत

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Untitled-153.jpg"

alt="" width="600" height="391" /> बता दें कि पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह बिहार की रहने वाली है. स्मृति सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में आयी फिल्म `रंगीला बाबू` से की थी. इस फिल्म में उनके साथ दिनेश लाल यादव निरहुआ मुख्य भूमिका में नजर आये थे. लेकिन रंगीला बाबू से स्मृति सिन्हा को वो पहचान नहीं मिली जो वह चाहती थी. इसके बाद 2013 में आयी फिल्म `साजन चले ससुराल` से स्मृति भोजपुरी इंडस्ट्री में मशहूर हो गयीं. इसके बाद उन्होंवे कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. स्मृति ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में भी अपने डांस का हुनर दिखाया है. वह डांसर गणेश आचार्य के कोरियोग्राफ किये आइटम सॉन्ग `इश्क तेरा` में ठुमके लगाकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. इसे भी पढ़े : 2024">https://lagatar.in/2024-lok-sabha-elections-important-for-bjp-discussion-on-hat-trick-strategy-in-meeting/">2024

का लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए अहम, बैठक में हैट्रिक लगाने की रणनीति पर चर्चा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp