Search

‘द 50’ में भोजपुरी कपल मोनालिसा-विक्रांत की धमाकेदार एंट्री, फराह खान होस्ट करेगी शो

Lagatar desk : कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर जल्द ही नया रियलिटी शो ‘द 50’ शुरू होने वाला है. जैसे-जैसे शो की लॉन्च डेट करीब आ रही है, वैसे-वैसे इसमें शामिल होने वाले सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने शो के लिए एक और चर्चित कपल के नाम पर मुहर लगा दी है.

 

 

फराह खान करेंगी 50 सितारों के साथ गेम होस्ट

बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान, जो इससे पहले कई बार बिग बॉस होस्ट कर चुकी हैं, अब  वो अपने पहले रियलिटी शो के साथ दर्शकों के सामने आने वाली हैं. फराह खान ‘द 50’ को होस्ट करेंगी, जिसमें 50 सेलेब्रिटीज एक अनोखे गेम फॉर्मेट में नजर आएंगे.

 


‘द 50’ में दिखेगा भोजपुरी सिनेमा का पावर कपल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत को शो के लिए अप्रोच किया गया था. दोनों ने साथ में शो में हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी है. इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

 

हाल ही में ‘द 50’ के घर की तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसके बाद से शो को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है. मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत की एंट्री से शो को मजबूत कंटेंट और अच्छी टीआरपी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

 

फैंस को लंबे समय से थी इस कपल की वापसी का इंतजार

 

मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत को लंबे समय से किसी रियलिटी शो में साथ नहीं देखा गया है. बिग बॉस के दौरान भी यह कपल खूब सुर्खियों में रहा था. ऐसे में ‘द 50’ में इनकी वापसी फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.

 

इन सितारों के नाम भी आए सामने

मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत से पहले दिव्या अग्रवाल, करण पटेल और फैसल शेख के नाम शो के लिए कंफर्म बताए जा चुके हैं. इसके अलावा रिपोर्ट्स में कई अन्य सेलेब्स के नाम भी सामने आ रहे हैं,

 

जिनमें शामिल हैं:राघव चड्ढा, अरबाज पटेल, आशीष भाटिया, युजवेंद्र चहल, शूरा खान, निक्की तंबोली, उर्फी जावेद, श्रेया कालरा, सीमा खान, दिग्विजय राठी, नतालिया जानोस्जेक, जस्टिन डी'क्रूज, शहबाज बदेशा, अनुष्का सेन, रिदा थाराना, करण कुंद्रा, धनश्री, सूफी मोतीवाला और पायल धारे.हालांकि, इन नामों को लेकर अभी मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और सस्पेंस बना हुआ है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp