Lagatar desk : भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर देवी अब मां बन गई हैं. खास बात यह है कि उन्होंने विवाह नहीं किया है और सिंगल मदर बनने का फैसला लिया.देवी ने आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) तकनीक की मदद से मातृत्व सुख प्राप्त किया है. हाल ही में उन्होंने ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया है.
जर्मनी की स्पर्म बैंक से लिया डोनेशन
AIIMS ऋषिकेश के डॉक्टर्स के अनुसार, देवी ने जर्मनी की स्पर्म बैंक से स्पर्म डोनेशन के जरिए गर्भधारण किया. यह प्रक्रिया इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक से पूरी की गई. देवी के पिता प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि देवी ने करीब सात साल पहले भी यह प्रक्रिया अपनाई थी, लेकिन वह प्रयास असफल रहा था. इस बार उनकी इच्छा पूरी हुई और वे एक स्वस्थ बेटे की मां बनीं.
सोशल मीडिया पर शेयर की बेटे की पहली झलक
देवी ने मां बनने की खुशी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नवजात बेटे की पहली झलक शेयर करते हुए लिखा- मेरा बाबू है..फैंस इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और देवी को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.
50 से ज्यादा एलबम में दे चुकी हैं आवाज़
गायिका देवी भोजपुरी, हिंदी, मैथिली और मगही जैसी भाषाओं में अपने लोकगीतों के लिए जानी जाती हैं. वह अब तक 50 से अधिक म्यूज़िक एलबम में अपनी आवाज़ दे चुकी हैं और भोजपुरी लोकसंगीत की दुनिया में एक खास पहचान रखती हैं.
भावना रमन्ना भी बनीं मां
हाल ही में कन्नड़ अभिनेत्री भावना रमन्ना भी IVF तकनीक के जरिए मां बनी हैं. 40 वर्ष की उम्र में उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म देने की उम्मीद जताई थी. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ जटिलताओं के चलते एक बच्चे की मृत्यु हो गई. भावना अब एक बेटी की मां हैं और उन्होंने यह खबर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment