Search

भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह उपेंद्र कुशवाहा और अमित शाह से मिले, एनडीए में वापसी की खबर

 New Delhi/ Patna : भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह की एनडीए में वापसी की खबर है.  आज मंगलवार को पवन सिंह दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मिले. श्री कुशवाहा से मिलने के बाद पवन सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और मुलाकात की.  

 

 

इस अवसर पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और बिहार भाजपा के नेता ऋृतुराज सिन्हा भी मौजूद थे. इसके बाद पवन सिंह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले. एक बात और कि हाल ही में पवन सिंह आरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आरके सिंह से मिले थे. सूत्रों के अनुसार आरके सिंह ने  पवन सिंह की सराहना करते हुए भाजपा में शामिल होने की सलाह दी थी. 

 


बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित है. इससे पहले पवन सिंह की फिर से एनडीए में वापसी हो रही है. पवन सिंह के आने से शाहाबाद क्षेत्र में एनडीए  को मजबूती मिल सकती है. एक साल पीछे जायें तो 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पवन सिंह को बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया था.

 

 

लेकिन टिकट मिलने के एक दिन बाद ही पवन सिंह पीछे हट गये. बाद में काराकट से निर्दलीय प्रत्याशी बन कर चुनाव लड़े. हालांकि वे हार गये.   लेकिन उनका असर काराकट सीट के अलावा आसपास की सीटों पर नजर आया था, नतीजतन और एनडीए को  काराकट सीट के अलावा शाहाबाद की अधिकतर सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
  

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp