Search

100 वर्ष पुराने मंदिर के पुनः निर्माण हेतु किया गया भूमि पूजन

Koderma.प्रखंड के छतरबर पंचायत स्थित गांव के पौराणिक देवी मंडप को पुनः नवनिर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया.समाज के अध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता ने बताया कि दुर्गा मंडप का निर्माण हमारे पूर्वजों के द्वारा 1906 ई. में की गई थी. https://lagatar.in/hemant-soren-said-modi-government-should-give-martyr-status-to-the-farmers-killed-in-the-movement/

सौ वर्ष से ज्यादा पुराना होने के कारण मंदिर कमजोर हो चुका था.जिसके उपरांत छतरबर सामाज की अध्यक्षता कर रहे अक्षय कुमार गुप्ता के द्वारा बीते महीने ही समस्त ग्रामीण और सदस्यों के साथ मिलकर मंदिर के पुनः निर्माण को लेकर निर्णय लिया गया.मंडप के पुनः निर्माण के लिए मंदिर के पुजारी रंजीत पांडे और बंशी साव जी के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा किया गया.पूजा के बाद समस्त ग्रामीणो के द्वारा इच्छा अनुसार सहयोग राशि जमा किया गया.जिसमें मुख्य रूप से संतोष साव, विजय यादव , पवन कुमार, रमेश साव, देव कुमार, मुरली यादव ,मुकेश , उमेश, राजेश यादव, योगेशवर, राजेंद्र और समस्त ग्रामीण वासियों का पुर्ण सहयोग रहा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp