Search

फर्जी तरीके से जमीन बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जिला अवर निबंधक ने कोतवाली थाना में 6 FIR दर्ज करायी

Vinit Upadhyay Ranchi: रांची के अलग-अलग इलाकों में फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करने और करवाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. रांची जिला अवर निबंधक घासीराम पिंगुआ ने रांची डीसी के आदेश के बाद रांची के कोतवाली थाना में 6 प्राथमिकी दर्ज कराई है. रांची रजिस्ट्रार के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकियों में जमीन लेने वाले और इसकी बिक्री करने वाले लोगों के साथ पूरी भूमि का विवरण दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, सभी मामलों में उपायुक्त के पास भी आवेदन दिया गया था और अवैध तरीके से कराई गई रजिस्ट्री को रद्द करने की प्रक्रिया के बाद एफआईआर दर्ज कराई गई है. जो फर्जी रजिस्ट्री हुई है, उनमें से ज्यादातर मामले वर्ष 2019 से पहले के हैं. इसे भी पढ़ें - आरोप:">https://lagatar.in/allegation-behavior-of-khalari-co-exceeds-that-land-mafia-circle-office-is-trying-to-make-land-disputed/">आरोप:

खलारी CO का व्यवहार भू माफिया से बढ़कर, भूमि को विवादित बनाने का अंचल कार्यालय कर रहा प्रयास

कोतवाली थाना में दर्ज हैं ये 6 प्राथमिकी

1- केस नंबर 38- नवा सोसो मौजा, थाना रातू- खाता 4, प्लाट 493, रकबा 6 डिसमिल 2- केस नंबर 26- मां के जीवित रहते बेटे ने भूमि बेच दी. दलदली मौजा, थाना नगड़ी,खाता 55,प्लॉट 110,रकबा 23. 5 डिसमिल 3- केस नंबर 7- पिंडारकोम मौजा, थाना नामकुम, खाता 16, प्लाट 315, रकबा 24 डिसमिल 4- केस नंबर 13 - 7 डीड के जरिये फर्जीवाड़ा किया गया. थाना बुढ़मू, खाता नंबर- 62,प्लॉट 660,रकबा 30 डिसमिल खाता 62, प्लाट 660, रकबा 5 डिसमिल, 5 डिसमिल,5 डिसमिल,5 डिसमिल,5 डिसमिल और 5 डिसमिल 5- केस नंबर 5- तुपुदाना बस्ती, थाना हटिया, खाता नंबर- 137 ,प्लॉट नंबर- 489,रकबा 5 डिसमिल 6- केस नंबर 23- दो डीड बनाकर फर्जीवाड़ा किया गया, मौजा पुंदाग, थाना जगन्नाथपुर, खाता नंबर- 120,प्लॉट नंबर- 355,रकबा 22. 50 डिसमिल इन सभी मामलों में रांची जिला अवर निबंधक के आवेदन पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें –भीड़तंत्र">https://lagatar.in/punishment-for-mob-lynching-a-minor-was-tied-up-and-beaten-for-24-hours-on-charges-of-mobile-theft/">भीड़तंत्र

की सजा : मोबाइल चोरी के आरोप में 24 घंटे तक नाबालिग को बांधकर पीटा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp