Search

धनबाद में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, दो अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के एक क्लर्क और कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) के एक अधिकारी को 20 हजार रुपया की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी रिटायरमेंट के पैसों की निकासी के एवज में की गई है.

 क्या है पूरा मामला 

दरअसल, एक पीड़ित व्यक्ति अपने रिटायरमेंट के पैसे निकालने के लिए लगातार बीसीसीएल कोलियरी कार्यालय के चक्कर लगा रहा था. बीसीसीएल के बस्ताकोला कोलियरी में कार्यरत क्लर्क धीरज निषाद इस काम के लिए पीड़ित से रिश्वत की मांग कर रहा था. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत सीबीआई से की, जिसके बाद सीबीआई ने मामले की गंभीरता को समझा और इसकी सत्यता की पुष्टि की.शिकायत सही पाए जाने के बाद, सीबीआई ने जाल बिछाया. सीबीआई की टीम ने बस्ताकोला कोलियरी कार्यालय में छापा मारा और क्लर्क धीरज निषाद को रंगे हाथों 20 हजार रुपया रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान, सीएमपीएफओ के सेक्शन ऑफिसर विष्णु प्रसाद गुप्ता को भी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp