Ranchi: पहाड़ी मंदिर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आज नगर निगम ने कमर कस ली है. मंदिर परिसर की बेशकीमती 27 एकड़ जमीन पर लंबे समय से काबिज अवैध कब्जों को हटाने के लिए आज भारी मशीनरी और निगम की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.
आज की बड़ी कार्रवाई के मुख्य बिंदु
बुलडोजर की जद में दुकानें: मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई कई दुकानों को आज तोड़ा जा रहा है. निगम ने साफ कर दिया है कि सरकारी जमीन पर कोई भी अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बिजली के खंभों की शिफ्टिंग: सड़क के बीचों-बीच बाधा बन रहे बिजली के खंभों को भी आज हटाया जा रहा है, ताकि रास्ता चौड़ा और साफ हो सके.
जाम से निजात की कोशिश: स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के लिए यहां से गुजरना किसी सिरदर्द से कम नहीं था. अतिक्रमण के कारण आए दिन लगने वाले भीषण जाम से अब राहत मिलने की उम्मीद है.
पार्किंग की समस्या होगी दूर: रास्तों पर अवैध कब्जे की वजह से श्रद्धालुओं को गाड़ियां खड़ी करने में भारी दिक्कत होती थी. रास्ता साफ होने से अब पार्किंग की व्यवस्था सुधरेगी.
बड़ा सवाल: क्या इस कार्रवाई के बाद पहाड़ी मंदिर क्षेत्र की सूरत बदलेगी? प्रशासन ने पंजा तो चला दिया है, लेकिन चुनौती यह है कि क्या भविष्य में यहां दोबारा अतिक्रमण नहीं होगा?
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment