Search

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलीसा हिली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया

New Delhi : ऑस्ट्रेलिया की कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. एलिसा महिला टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगी. भारत के खिलाफ फरवरी-मार्च में होने वाली घरेलू सीरीज के बाद हिली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगी. 

 

एलिसा हीली को महिला क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. मेग लैनिंग के संन्यास के बाद 2023 के अंत में हीली ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली थी.

 

पर्थ में होने वाली वनडे सीरीज और एक डे-नाइट टेस्ट में वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगी. हिली ने कहा कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए हमेशा सबसे बड़ा सम्मान रहा है. भारत के खिलाफ आने वाली सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी.

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने उन्हें क्रिकेट की ऑल-टाइम ग्रेट खिलाड़ियों में से एक बताया और ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की.

 

35 वर्षीय हीली ने 2010 में डेब्यू किया था और तब से अब तक उन्होंने लगभग 15 साल के करियर में तीनों प्रारूपों को मिलाकर 7000 से ज्यादा रन बनाए और विकेट के पीछे 275 से ज्यादा शिकार किए हैं.


वह आठ आईसीसी विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीमों का हिस्सा रहीं, जिसमें छह टी20 और दो वनडे विश्व कप शामिल हैं. वह 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया की गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम की भी सदस्य थीं.

 

कप्तान के तौर पर उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ 16-0 से मल्टी-फॉर्मेट एशेज वाइटवॉश रही. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2024 महिला टी20 विश्व कप और 2025 महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भी जगह बनाई. उनके नाम विश्व कप फाइनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने और अंतरराष्ट्रीय टी20 में उनके नाम रिकॉर्ड 126 डिसमिसल है, जो एक रिकॉर्ड है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp