Search

बांग्लादेश में एक और हिंदू नागरिक की हत्या, भाजपा ने यूनुस सरकार पर उठाए सवाल

Lagatar Desk :   बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. यहां एक और हिंदू नागरिक को निशाना बनाया गया है. फेनी जिले के दागनभुइयां में रहने वाले शोमीर कुमार दास (28 वर्षीय) की हत्या कर दी गई. घटना 11 जनवरी की बताई जा रही है.   

 

 

घर से देर रात निकले, दूसरे दिन मिला शव

फेनी पुलिस अधीक्षक शफीकुल इस्लाम के अनुसार, शोमीर दास रात करीब आठ बजे को अपने ऑटो रिक्शा पर निकले थे, लेकिन वे घर नहीं लौटे. इसके अगले दिन सुबह लगभग 2 बजे  उनका शव मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की. घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. अभी तक हत्या के पीछे के कारण या संदिग्धों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. 

 

भाजपा नेता ने यूनुस सरकार पर लगाये गंभीर आरोप 

इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की कथित हत्याओं को लेकर तीखा हमला बोला है. साथ ही देश की अंतरिम सरकार पर अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को रोकने में विफल रहने और प्रभावित समुदायों को कोई आश्वासन न देने का आरोप लगाया है. 

 

मालवीय ने इसे घटना को भयावह बताते हुए कहा कि अंतरिम सरकार पर अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को रोकने और प्रभावित समुदायों को सांत्वना देने के बजाय लक्षित हमलों को 'मनगढ़ंत' बताकर खारिज करने का आरोप लगाया है. 

 

भाजपा नेता ने कहा कि हमलावरों ने दास का ऑटो रिक्शा भी लूट लिया, जो उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र साधन था. उनका मानना है कि यह घटना बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे लगातार उत्पीड़न को दर्शाती है, जो अनिर्वाचित यूनुस शासन के आने के बाद से जारी है. 

 

 

ममता की सरकार आई, तो हिंदू बंगालियों की स्थिति और बदतर हो जाएगी

मालवीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि अगर 2026 के चुनाव में ममता बनर्जी सत्ता में लौटती हैं, तो  पश्चिम बंगाल में हिंदू बंगालियों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा, बल्कि स्थिति और भी बदतर हो जाएगी. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp