New Delhi : चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के एक डेलिगेशन द्वारा सोमवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय का दौरा किये जाने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हल्ला बोला है.
A delegation of Communist Party of China under the leadership of H.E. Ms. Sun Haiyan, (Vice Minister, IDCPC) visited BJP head office today. During the discussion, a BJP delegation headed by party Gen. Sec. Shri Arun Singh Ji discussed at length the means to advance inter party… pic.twitter.com/5wa89nL4Ih
— Dr Vijay Chauthaiwale (@vijai63) January 12, 2026
यह फोटो BJP दफ्तर की है
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) January 13, 2026
BJP के नेता और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के बीच मीटिंग हो रही है
ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने पाकिस्तान का साथ दिया
गलवान में हमारे जांबाज़ों की शहादत हुई
चीन लद्दाख में अतिक्रमण किए बैठा है
अरुणाचल में गांव बसा रहा है
और यहाँ गलबहैया चल रही… pic.twitter.com/oMUr0QsyKd
दरअसल CPC के अंतरराष्ट्रीय विभाग की उप मंत्री सुन हैयान के नेतृत्व में चीनी डेलिगेशन सोमवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचा. खबर है कि भाजपा महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने उनके साथ पार्टी-टू-पार्टी संबंधों को लेकर चर्चा की.
इस मुलाकात के संबंध में भाजपा के विदेश संपर्क विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने जानकारी दी कि इसका मकसद दोनों राजनीतिक दलों के बीच संवाद बनाये रखने की दिशा में आगे बढ़ना है. इस मीटिंग में भारत में चीन के राजदूत जू फेइहोंग भी शामिल थे.
कांग्रेस ने इस मुलाकात पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया है. कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया. भाजपा अपने मुख्यालय में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ मीटिंग कर रही है. वहीं दूसरी तरफ चीन जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी को अपना क्षेत्र बता रहा है. आगे लिखा कि गलवान में हमारे वीर जवान चीन से लड़ते हुए शहीद हो रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए लिखा, चीन पाकिस्तान का साथ दे रहा है. कांग्रेस ने इसे देशद्रोह करार दिया. कांग्रेस ने तंज कसा कि वादा था लाल आंख दिखाने का, लेकिन मोदी चीन के लिए लाल कालीन बिछवाने लगे.
भाजपा के अनुसार इस मुलाकात का मुख्य एजेंडा भाजपा और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच आपसी समझ विकसित करना था. विजय चौथाईवाले ने एक्स पर बताया कि दोनों दलों ने राजनीतिक स्तर पर संचार को और ज्यादा प्रभावी बनाये जाने पर चर्चा कि अंतरराष्ट्रीय विभाग की उप मंत्री सुन हैयान ने भी अपने विचारों से अवगत कराया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment