Search

ईरान तुरंत छोड़ दें, अमेरिका ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, हालात बिगड़ने की चेतावनी

  • सड़क मार्ग से आर्मेनिया या तुर्की के रास्ते ईरान छोड़ने की सलाह

Lagatar Desk :    ईरान में दिन प्रतिदिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. इस बीच  अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. ईरान स्थित अमेरिकी वर्चुअल दूतावास की ओर से जारी एक ट्रैवल एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों से तुरंत ईरान छोड़ने को कहा गया है. 

 

एडवाइजरी में कहा गया है कि ईरान के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ रहे हैं और इनके हिंसक होने की आशंका है. इन प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तारी और लोगों के घायल होने की घटनाएं सामने आ सकती हैं. हालात को देखते हुए देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

 

 

अमेरिकी वर्चुअल दूतावास के अनुसार, कई इलाकों में सड़कों को बंद कर दिया गया है, सार्वजनिक परिवहन बाधित है और इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. ईरान सरकार ने मोबाइल, लैंडलाइन और राष्ट्रीय इंटरनेट नेटवर्क तक पहुंच पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. 

 

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि कई एयरलाइंस ईरान से आने-जाने वाली उड़ानों को सीमित या रद्द कर रही हैं. कुछ एयरलाइंस ने 16 जनवरी शुक्रवार तक अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. 

 

अमेरिकी नागरिकों को इंटरनेट सेवाओं में लगातार रुकावट के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है. साथ ही कहा गया है कि वे संचार के वैकल्पिक साधनों की पहले से योजना बनाएं. यदि सुरक्षा स्थिति अनुमति दे, तो अमेरिकी नागरिकों को सड़क मार्ग के जरिए आर्मेनिया या तुर्की के रास्ते ईरान छोड़ने पर भी विचार करने को कहा गया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp