Ranchi : रांची के धुर्वा से 2 जनवरी को लापता हुए दो मासूम बच्चों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. रांची पुलिस लगातार अंश और अंशिका की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस की ओर से बच्चों की जानकारी बताने वाले को 2 लाख इनाम देने की भी घोषणा की गई है.
इस बीच अपराधी राहुल सिंह गिरोह ने भी दरियादिली दिखाते हुए दोनों मासूम बच्चों की सूचना देने वाले को दो लाख रुपया इनाम देने की घोषणा की है. गिरोह ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि लापता बच्चे अंश (5 वर्ष) और अंशिका (4 वर्ष) को खोजने में मदद करें. दो जनवरी को रांची के धुर्वा स्थित मौसीबाड़ी खटाल से दो मासूम भाई-बहन अंश कुमार और अंशिका कुमारी गायब हो गए. वे बिस्किट खरीदने निकले थे और अब तक नहीं लौटे. इनकी जानकारी देने वाले को गैंग की तरफ से दो लाख रूपए दिए जाएंगे.
गिरोह की ओर से लोगों को अनुरोध किया गया कि अंश और अंशिका की तस्वीर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. अपने क्षेत्र में नजर रखें और कोई सुराग मिले तो तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी दें. गिरोह ने जानकारी देने वाले को सोशल मीडिया के जरिये गैंग से संपर्क करने की भी बात कही है.
जारी प्रेस विज्ञप्ति में आम जनता से अपने सभी संपर्कों को यह मैसेज फॉरवर्ड करने का अनुरोध किया गया है. कहा गया है कि आपका हर शेयर किसी की जिंदगी बचा सकता है और एक परिवार को उनके बच्चों से मिला सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment