राज्य के हॉस्पिटल्स से हर दिन निकलता है 1.33 लाख KG मेडिकल वेस्ट, होता है सिर्फ 6491 किलो ही डिस्पोज
ऐसे देते थे झांसा
गिरोह के लोग झांसा देकर नकली नोटों को खपाते थे. नोट के गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगाया जाता था. असली नोट बताकर, एक असली नोट के बदले तीन नकली नोट दिए जाते थे. फिलहाल गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-distributed-65-lakh-ownership-property-cards-in-10-states-and-2-union-territories/">पीएमने 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटे, कहा, संपत्ति का अधिकार भी बड़ी चुनौती [wpse_comments_template]
Leave a Comment