Search

रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नकली नोट खपाने की फिराक में 3 अरेस्ट, 4.99 लाख नोट बरामद

Ranchi: रांची पुलिस ने नकली नोट के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी अरगोड़ा थाना क्षेत्र में नकली नोट खपाने की तैयारी में थे. पुलिस ने नकली नोट गिरोह के तीन सदस्यों - साहिल कुमार, मो साबिर और अब्बू हुजैफा को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 4.99 लाख का नकली नोट बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें -चिंताजनकः">https://lagatar.in/worrying-every-day-1-33-lakh-kg-medical-waste-is-released-from-the-hospitals-of-the-state-only-6491-kilos-are-disposed-of/">चिंताजनकः

राज्य के हॉस्पिटल्स से हर दिन निकलता है 1.33 लाख KG मेडिकल वेस्ट, होता है सिर्फ 6491 किलो ही डिस्पोज

ऐसे देते थे झांसा

गिरोह के लोग झांसा देकर नकली नोटों को खपाते थे. नोट के गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगाया जाता था. असली नोट बताकर, एक असली नोट के बदले तीन नकली नोट दिए जाते थे. फिलहाल गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-distributed-65-lakh-ownership-property-cards-in-10-states-and-2-union-territories/">पीएम

ने 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटे, कहा, संपत्ति का अधिकार भी बड़ी चुनौती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp