Lagatar desk : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा हैं और घर के अंदर अपने खेल को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन बाहर उनकी निजी ज़िंदगी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है.तान्या के एक्स बॉयफ्रेंड और यूट्यूबर बलराज सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बलराज ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट और एक वीडियो के ज़रिए तान्या के व्यक्तित्व और व्यवहार पर सवाल उठाए हैं.
तान्या मित्तल हैं फेक और दिखावटी -बलराज सिंह का आरोप
बलराज सिंह का दावा है कि तान्या मित्तल की बातें और उनका असली व्यवहार मेल नहीं खाता. उन्होंने कहा,तान्या आध्यात्मिकता की बातें करती हैं, लेकिन असल में वह चार-चार बॉयफ्रेंड्स बनाने की बात करती हैं. उनका व्यवहार दिखावटी है और वो अपनी इमेज बनाने के लिए फेक लाइफस्टाइल दिखाती हैं.
स्टाफ के साथ बुरा व्यवहार करने का भी आरोप
बलराज ने आरोप लगाया कि तान्या अपने स्टाफ के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करतीं और अक्सर उन्हें अपमानित करती हैं. उनके मुताबिक तान्या ईगो और पर्सनल संतुष्टि के लिए रिश्ते बनाती हैं, और लोगों का इस्तेमाल करके छोड़ देती हैं.
सोने-चांदी की बातें निकलीं झूठी
बलराज ने तान्या के दिखावे भरे दावों पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा,तान्या कहती हैं कि वह चांदी के गिलास में पानी और सोने की थाली में खाना खाती हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि वह आम बोतल और गिलास से ही पानी पीती हैं.बलराज के अनुसार तान्या इन सब बातों के ज़रिए सिर्फ अपनी फेक इमेज बनाने की कोशिश कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
बलराज की यह पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसके बाद यूज़र्स के बीच तान्या मित्तल को लेकर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग तान्या का समर्थन कर रहे हैं, तो कई यूज़र्स उनके खिलाफ कमेंट कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment