Search

BIG BREAKING : सफायर के स्टूडेंट विनय हत्याकांड की जांच CBI करेगी,हाईकोर्ट ने दिया आदेश

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने दिवंगत विनय के पिता मनबहाल महतो की याचिका को स्वीकार कर लिया है. अदालत ने यह आदेश दिया है कि सफायर स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड की जांच अब सीबीआई करेगी .सफायर स्कूल के विनय हत्याकांड मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई. कोर्आट ने आठ माह में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. इससे पहले विनय के पिता की याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने उक्त आदेश पारित किया है. पढ़ें - TMC">https://lagatar.in/controversial-tmc-mp-mahua-moitra-said-does-not-want-to-live-in-an-india-where-bjps-patriarchal-brahminical-outlook-dominates/">TMC

सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती, जहां भाजपा का पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण हावी है
इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-liquor-mafia-dominates-in-satgawan-liquor-being-transported-to-bihar-by-throwing-dust-in-the-eyes-of-administration/">कोडरमा

: सतगावां में शराब माफिया हावी, प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर बिहार पहुंचाया जा रहा शराब

ट्रायल में दौरान दस लोगों को आरोपित बनाया गया है

पिछली  सुनवाई के दौरान विनय के पिता की ओर से पक्ष रखते हुए अधिवक्ता जितेंद्र शंकर सिंह और खुशबू कटारूका ने कोर्ट को बताया था कि यह मामला रांची की निचली अदालत में चल रहा है. ट्रायल के दौरान निचली कोर्ट ने भी पाया कि मामले का अनुसंधान सही तरीके से नहीं किया गया है. ट्रायल में दौरान दस लोगों को आरोपित बनाया गया है. अगर इस हत्याकांड की जांच सही तरीके से होगी तो हत्याकांड में शामिल कई और अन्य लोग का नाम भी सामने आयेंगे. अदालत को बताया गया कि इस मामले का अनुसंधान में लापरवाही बरती गई. जांच के दौरान पुलिस ने सैंपल भी सही तरीके से कलेक्ट नहीं किया और समय पर एफएसएल में नहीं भेजा गया. कई साक्ष्य जांच के लिए जब एफएसएल भेजे गए तब तक वह खराब हो गए थे और जांच में कुछ नहीं निकलता. कई साक्ष्यों को ट्रायल के दौरान कोर्ट में पेश भी नहीं किया गया. इसे भी पढ़ें - ऑल्ट">https://lagatar.in/germany-came-out-in-support-of-alt-newss-mohammad-zubair-cried-for-democratic-values-to-india/">ऑल्ट

न्यूज के मोहम्मद जुबैर के समर्थन में आया जर्मनी, भारत को लोकतांत्रिक मूल्यों की दुहाई दी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp