Ranchi : मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में झारखंड कांग्रेस ने राजभवन मार्च निकाला. जिस दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की नोकझोंक हो गयी. कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए राजभवन के गेट के पास पहुंच गये और प्रदर्शन करने लगे. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई कांग्रेसी सुरक्षा व्यवस्था तोड़ते हुए राजभवन गेट के पास पहुंच गये और गेट के सामने ही धरने पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती वहां से उठाया और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दीपिका पांडे सिंह को हिरासत में ले लिया. पढ़ें – BREAKING : गिरफ्तारी के बाद ईडी ऑफिस लाया गया पंकज मिश्रा का करीबी बच्चू यादव, होगी पूछताछ
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने मोदी सरकार को हिटलर करार दिया, कहा, सरकार झूठ बोलती है कि बेरोजगारी नहीं है, महंगाई नहीं है, भाजपा ने देश बर्बाद कर दिया

खाद्य वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाना अलोकतांत्रिक सोच
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मंहगाई बढ़ाती जा रही है. खाद्य वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाना अलोकतांत्रिक सोच है.भाजपा सरकार ने पहला लोगों को बेरोजगार करने का काम किया और अब निम्नवर्गीय और मध्यम वर्गीय परिवार के थाली से निवाला छीनने का काम कर रही है.केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता के हितों की अनदेखी का पुरजोर विरोध कांग्रेस करती रहेगी.

मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही
दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि मोदी सरकार आज देश में लोकतंत्र की हत्या कर रही है. भाजपा की नीतियों के कारण आम जनता का जीना बेहाल हो गया है.
[wpse_comments_template]