Search

BIG BREAKING : चाईबासा में आईईडी चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान घायल

Chaibasa : जिले में इन दिनों नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कई आईईडी ब्लास्ट हो चुके हैं. बुधवार को एक बार फिर चाईबासा के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत अंजनबेड़ा गांव में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान इंसार अली घायल हो गये है. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत कुरकुटिया गांव के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ था. जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था. इसे भी पढ़ें - सिनेमाघरों">https://lagatar.in/pathan-released-in-theatres-the-film-created-mutiny-activists-reached-many-places-to-stop-the-show/">सिनेमाघरों

में रिलीज हुई पठान, फिल्म ने मचाया गदर, कई जगहों पर शो रुकवाने पहुंचे कार्यकर्ता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp