Search

BIG BREAKING : आज किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं हेमंत सोरेन- सूत्र

Ranchi : सीएम आवास में यूपीए विधायकों की बैठक हो रही है. जिसमें कई विधायक पहुंच रहे है. सभी विधायकों के गाड़ी में लगेज रखा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस लगेज में विधायकों के जरूरी सामान है. बताया जा रहा है कि सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट किया जा रहा है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन आज किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं. क्यों कि सरकार को यह इनपुट मिल चुका है कि हेमंत सोरेन की सदस्यता समाप्त हो चुकी है. बस इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. राजभवन की पुष्टि का इंतजार है या फिर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के निर्देश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लेटर मिलने का इंतजार है. (झारखंड">https://lagatar.in/">(झारखंड

की राजनीति से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) 
इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-mlas-reached-cm-residence-with-luggage-discussion-on-taking-them-to-chhattisgarh-is-in-full-swing/">BREAKING

: लगेज के साथ सीएम आवास पहुंचे विधायक, छत्तीसगढ़ ले जाने की चर्चा जोरों पर!

इस्तीफे के बाद फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे 

जानकारी के अनुसार कुछ विधायकों को छोड़कर अधिकांश विधायकों का हस्ताक्षर ले लिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा देने के बाद फिर से सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं और जरूरत पड़ी तो फिर विधायकों को रांची बुलाया जायेगा. इसे भी पढ़ें - अधिवक्ता">https://lagatar.in/advocate-rajiv-kumar-case-ed-will-interrogate-businessman-amit-agarwal-today/">अधिवक्ता

राजीव कुमार मामला : व्यवसायी अमित अग्रवाल से आज ईडी करेगी पूछताछ

कुछ विधायकों को रात 2 बजे छत्तीसगढ़ शिफ्ट किया गया - निशिकांत

बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे एक ट्वीट किया है जिससे राज्य की राजनीति में फिर से हलचल मच गयी है. निशिकांत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों के अनुसार कुछ विधायक रात्रि के 2 बजे छत्तीसगढ़ पहुंचे. ज़्यादातर विधायक जाने में आना कानी कर रहे हैं. वे झामुमो के वरिष्ठ नेता विधायक बसंत सोरेन के आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं. कुछ बस रांची में खड़ी है विधायक के इंतज़ार में. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि विधायकों को छत्तीसगढ़ कितने बजे शिफ्ट किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - जस्टिस">https://lagatar.in/justice-uu-lalit-became-the-49th-cji-of-the-country-president-daupadi-murmu-administered-the-oath-of-office/">जस्टिस

यूयू ललित देश के 49वें CJI बने, राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने पद की शपथ दिलाई, परिवार 102 सालों से वकालत के पेशे में है [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp