Search

BREAKING : पलामू में नक्सली अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA का छापा

Palamu/Ranchi : पलामू में नक्सलियों के ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) की टीम आज बुधवार को छापेमारी कर रही है. एनआईए की 12 सदस्यीय टीम नक्सली अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के घर में दस्तावेजों को खंगाल रही है.  बिहार के औरंगाबाद में हुए नक्सल हमले को लेकर यह एनआईए ने इन दोनों नक्सलियों के घरों पर रेड मारा है. टॉप माओवादी नक्सली अभिजीत यादव का घर पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बंधुडीह गांव में है. वहीं प्रसाद यादव का घर छतरपुर थाना क्षेत्र के बगैया गांव में है. दोनों के घर में सुबह से ही एनआईए की टीम ने छापेमारी कर रही है. (पढ़ें, वन">https://lagatar.in/peoples-concern/">वन

संरक्षण संशोधन विधेयक-2023, लोगों की चिंता बरकरार)

नक्सल हमले की जांच कर रही एनआईए

बिहार के औरंगाबाद के मदनपुर इलाके में 2015-16 में बड़ा नक्सल हमला हुआ था. इस हमले में कई जवान शहीद हुए थे. बिहार एनआईए की टीम इसी मामले की जांच कर रही है. अभिजीत यादव पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम नाम रखा गया है. जबकि प्रसाद यादव पर पांच लाख रुपये का इनाम है. चार महीने पहले बिहार के गया से एसटीएफ ने अभिजीत यादव को गिरफ्तार किया था. वहीं पांच महीने पहले पलामू पुलिस ने प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था. अभिजीत यादव के खिलाफ यूएपीए की धाराओं में ईडी ने भी पहले कार्रवाई की है और उसके करोड़ों की संपत्ति को जब्त किया है. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-people-of-manipur-protest-outside-amit-shahs-house-demand-to-meet-home-minister/">दिल्ली

: अमित शाह के घर के बाहर मणिपुर के लोगों का प्रदर्शन, गृह मंत्री से मिलने की मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp