28 जुलाई को फैसला रखा था सुरक्षित
बता दें कि 28 जुलाई को सभी पक्षों की दलिलें सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस दौरान सभी पक्षों के वकीलों की बहस को कोर्ट ने सुना है. जिसके बाद अदालत ने अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया. (">https://lagatar.in/jharkhand-news/">(रांची की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-prem-prakash-was-arrested-by-ed-raids-lasted-till-late-wednesday-night/">BIG
BREAKING : प्रेम प्रकाश को ईडी ने किया गिरफ्तार, बुधवार देर रात तक चली छापेमारी
हाईकोर्ट ने खारिज किया था छठी जेपीएससी का रिजल्ट
बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रविरंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की डबल बेंच ने एकल पीठ के फैसले को बरकरार रखते हुए छठी जेपीएससी के रिजल्ट को खारिज कर दिया था. अदालत ने एलपीए 204 और 207 पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया था. कोर्ट ने 7 जून 2021 को छठी जेपीएससी की नई मेरिट लिस्ट जारी करने का फैसला दिया था. जिसके बाद यह मामला देश की सर्वोच्च अदालत के समक्ष पहुंचा. इसे भी पढ़ें - रईसों">https://lagatar.in/reversal-in-the-list-of-rich-mukesh-ambani-jumped-from-10th-place-to-9th-warren-buffet-slipped-to-7th/">रईसोंकी लिस्ट में उलटफेर, मुकेश अंबानी 10वें पायदान से छलांग लगाकर 9वें पर पहुंचे, वॉरेन बफे 7वें नंबर पर फिसले [wpse_comments_template]
Leave a Comment