Search

BIG BREAKING: पल्स और मेदांश ईडी जांच के दायरे में, 19.31 करोड़ रुपये जब्त

Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खनन और उद्योग विभागों की सचिव पूजा सिंघल के खिलाफ एक बड़ी छापेमारी शुरू की है. पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ईडी की जांच के दायरे में आ गया है. उसके द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग किये जाने का संदेह है. इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीयता">https://lagatar.in/guwahati-hcs-important-comment-on-nationality-once-an-indian-will-not-be-a-foreigner-later/">राष्ट्रीयता

पर गुवाहाटी HC की अहम टिप्पणी, जो एकबार भारतीय हो गया, बाद में विदेशी नहीं होगा

मेदांश अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड को जानबूझकर बनाया गया था

ईडी को संदेह है कि मेदांश अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड को जानबूझकर बनाया गया था और बाद में इसे पैसे को समायोजित करने के लिए पल्स संजीवनी हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड में मिला दिया गया. ईडी ने मनरेगा घोटाले में उनके पति, भाई और अन्य सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी की है. अब तक उनके करीबी एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर से 19.31 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं. इसे भी पढ़ें-RMC">https://lagatar.in/rmc-city-residents-will-be-able-to-deposit-holding-tax-at-an-increased-rate-from-may-15/">RMC

:  शहरवासी 15 मई से बढ़ी हुई दर से जमा कर सकेंगे होल्डिंग टैक्स

अस्पताल पल्स संजीवनी हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा 

जानकारी के अनुसार अस्पताल पल्स संजीवनी हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा है. जहां उनके पति अभिषेक झा प्रबंध निदेशक हैं. कंपनी को नवंबर 2011 में शामिल किया गया था. इस कंपनी में उनके भाई सिद्धार्थ सिंघल ने अमिता झा (अभिषेक झा की बहन) और दीप्ति बनर्जी के अलावा निदेशक के रूप में कार्य किया. इस कंपनी का आधिकारिक पता रांची में पहली मंजिल, आर्किड कॉम्प्लेक्स, रिम्स के सामने बरियातू में है. इसी पते पर अगस्त 2016 में एक अन्य कंपनी मेदांश हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड को शामिल किया गया था. अभिषेक और दीप्ति निदेशक के रूप में शामिल हुए. कंपनी को 2020 में शामिल किया गया था. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/night-market-has-not-been-successful-in-ranchi-municipal-corporation-is-now-preparing-to-start-in-morhabadi/">रांची

में सफल नहीं रहा है नाइट मार्केट, नगर निगम अब मोरहाबादी में शुरू करने की तैयारी में

महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त कर लिया है

ईडी ने पल्स संजीवनी हेल्थकेयर और मेदांश हॉस्पिटल प्राइवेट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त कर लिया है, जो एजेंसी को बेहिसाब धन के इस मामले को समझने में मदद मिल सकती है. ईडी ने दस्तावेजों को सुरक्षित करने के लिए कोलकाता में कुछ एंट्री ऑपरेटरों के कार्यालय पर छापे मारे और पल्स संजीवनी हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड में मेदांश अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड की नकदी के सबूत दिए. पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू से ही विवादास्पद रहा है. आदिवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि जिस भूमि पर अस्पताल है वह आदिवासी भूमि `भुइंहारी` प्रकृति की है. मुख्यमंत्री ने तत्कालीन रांची डीसी राय महिमापत रे को इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.  पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. मालूम हो कि ईडी की टीम शुक्रवार को झारखंड समेत कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की है. ईडी झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर व दिल्ली एनसीआर में छापेमारी की है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp